TIO, वॉशिंगटन।

कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप की परेशानी बढ़ती जा रही है। सात अहम राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप ने जो बढ़त बनाई हुई थी, वो कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद से लगातार कम हो रही है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ताजा सर्वेक्षणों में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। कमला हैरिस को 48 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है तो 47 प्रतिशत ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है।

इन सात राज्यों की भूमिका अहम
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कुछ राज्यों की अहम भूमिका है, इन्हें स्विंग स्टेट कहा जाता है। यहां दोनों प्रमुख पार्टियों को आबादी का समान समर्थन प्राप्त होता है और आखिरी समय में ये राज्य किसी भी पार्टी के पक्ष में जा सकते हैं। इनमें एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, विस्कॉन्सिन और पेंसिल्वेनिया का नाम गिना जा सकता है। ताजा सर्वेक्षणों में पता चला है कि कमला हैरिस ने मिशिगन में ट्रंप पर 11 पॉइंट की बढ़त बनाई हुई है। वहीं नेवादा में दो पॉइंट की और एरिजोना और विस्कॉन्सिन में भी दो-दो पॉइंट की बढ़त बना ली है।

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में कमला हैरिस पर चार पॉइंट की, नॉर्थ कैरोलिना में दो पॉइंट की बढ़त बनाई हुई है। वहीं जॉर्जिया में दोनों के बीच बराबरी की टक्कर है और दोनों उम्मीदवारों को 47-47 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला हुआ है। सर्वेक्षणों में पता चला है कि कमला हैरिस के डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने के बाद से पार्टी के प्रचार अभियान में नई जान आई है और पार्टी को मिलने वाली फंडिंग में भी इजाफा हुआ है। बाइडन के उम्मीदवार रहने के दौरान जहां डोनाल्ड ट्रंप की जीत साफ दिखाई दे रही थी, वहीं कमला हैरिस के उम्मीदवार बनने के बाद ट्रंप लगातार अपनी बढ़त खो रहे हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER