TIO, भोपाल।

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश में न्याय यात्रा को लेकर कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। वहीं कमलनाथ के कार्यक्रम भी तय हो गया है। न्याय यात्रा के दौरान कमलनाथ, राहुल गांधी के साथ ही मौजूद रहेंगे। 2 मार्च को सुबह 9 बजे पहुंचेंगे कमलनाथ ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां से वह मुरैना जाएंगे जहां 12 बजे राहुल गांधी की अगवानी करेंगे। वहीं 2 मार्च को धौलपुर से मुरैना के बीच जेवी ढावा पर फ्लैग एक्सचेंज होगा। यात्रा देर शाम मुरैना पहुंचेगी जिसके बाद शहर में रोड शो समेत कई कार्यक्रम किए जाएंगे।

न्याय यात्रा के कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा 3 मार्च को सुबह ग्वालियर पहुंचेगी और रोड शो के बाद हजीरा चैक पर जनसभा होगी। यात्रा शाम को शिवपुरी पहुंचेगी जहां कई कार्यक्रम होंगे। इसके अहले दिन 4 मार्च को सुबह गुना चैराहे पर जनसभा और रोड शो होगा। दोपहर में राघौगढ़ चाचैड़ा में रोड शो किया जाएगा जिसके बाद राहुल गांधीजनसभा को संबोधित करंगे।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा शाम 5 बजे ब्यावरा पहुंचेगी जहां वह किसानों से बातचीत करेंगे। इसके बाद यात्रा शाजापुर पहुंचेगी, दोपहर में मक्सी होते हुए यात्रा उज्जैन में इंटर करेगी। 5 मार्च को दोपहर 12 बजे राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। इंदौर गेट से देवास गेट तक राहुल गांधी का रोड शो होगा। 6 मार्च को धार के बदनावर से होते हुए यात्रा रतलाम पहुंचेगी। यहां रोड शो के बाद यात्रा शाम को रतलाम की सैलाना से राजस्थान में इंटर कर जाएगी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER