TIO, कानपुर।
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को सिलिंडर रखकर पलटाने की साजिश की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे ही नए खुलासे हो रहे हैं। मंगलवार को एडीजी जीआरपी प्रकाश डी और डीआईजी राहुल राज मुंडेरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वह सिविल पुलिस और इज्जतनगर मंडल के अफसरों के साथ उन स्थनों पर भी गए जहां पुलिस और आरपीएफ का डॉग स्क्वायड गया था। घटनास्थल का दौरा करने के बाद अधिकारियों ने साजिश से इन्कार नहीं किया है। सिलिंडर के साथ घटनास्थल पर जो वस्तुएं मिली हैं वह सोची समझी साजिश की ओर इशारा कर रही हैं।
इस बीच, कानपुर-फरुर्खाबाद रूट पर मुड़ेरी क्रॉसिंग पर कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक टीम की जांच में पता चला है कि साजिशकतार्ओं ने घटनास्थल से ट्रैक के किनारे-किनारे काफी दूर तक ज्वलनशील पदार्थ का छिड़काव भी किया था। ताकि हादसे में उठी मामूली चिंगारी भी बड़ी आग का रूप ले सके। फॉरेंसिक टीम को मौके से ज्वलनशील पाउडर, पेट्रोल व माचिस भी बरामद हुई थी। जांच अधिकारियों का आशंका है कि साजिशकतार्ओं ने रेल लाइन पर पड़े बोल्डर को हटाकर करीब पांच से 10 इंच गड्ढा खोद उसमें गैस सिलिंडर रखा था।
आसपास रेलवे ट्रैक पर ज्वलनशील तरल पदार्थ और पाउडर का छिड़काव किया था। डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को हुई जांच में जहां ज्वलनशील चीजें मिली हैं, वहां खोजी कुत्ता सूंघते हुए पहुंचा था। ऐसे में आशंका है कि वह ज्वलनशील पदार्थ सूंघते हुए ही वहां पहुंचा था। वहीं घटनास्थल के आसपास के पेट्रोल पंप भी जांच के घेरे में आ गए हैं। देखा जाएगा कि किसने बोतल में पेट्रोल दिया। कानपुर-फरुर्खाबाद रेलरूट पर आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए अब इज्जत नगर मंडल के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। कानपुर-फरुर्खाबाद रेलरूट के कई प्रमुख रेलवे स्टेशन पर 4-4 सीसीटीवी कैमरे लगने का काम आरंभ हो गया है।
40 मिनट तक रेलवे अधिकारियों ने की चर्चा
रेल अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के बर्राजपुर, बिल्हौर, अरौल मकनपुर व चौबेपुर में वरीयता के आधार पर सीसीटीवी कैमरे लगने की प्रक्रिया आरंभ हुई है, अभीसीसीटीवी कैमरे शुरू नहीं हुए हैं। कालिंदी एक्सप्रेस को गैस सिलेंडर रखकर पलटाने की साजिश की जांच के बीच मंगलवार को एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने निरीक्षण के बाद इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव, सहायक सुरक्षा आयुक्त मो. सादिक व कन्नौज आरपीएफ प्रभारी संग लगभग 40 मिनट तक चर्चा की। इस दौरान रेलवे कर्मियों के ट्रैक के निरीक्षण करने को लेकर अबतक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी को संयुक्त रूप से निगरानी और जांच में एक दूसरे का सहयोग करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियां जोड़ रहीं रेल पर हमले की घटनाओं के तार
उधर, कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करके हजारों लोगों की जान खतरे में डालने की साजिश रचने के आरोपियों की तलाश केंद्रीय जांच एजेंसियों ने तेज कर दी है। शुरूआती जांच में एटीएस और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को कोई अहम सुराग नहीं मिलने पर केंद्रीय एजेंसियां बीते दिनों देश भर में हुई ऐसी घटनाओं की कड़ियों को जोड़ रही हैं। एजेंसियों को शक है कि इन घटनाओं को अंजाम देने का मकसद देश में अस्थिरता पैदा करना है।