TIO, इंदौर।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी आज मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले पहले वह भगवान की शरण में पहुंच गए हैं। पदभार ग्रहण करने घर से भोपाल के निकले राऊ से पूर्व विधायक पटवारी अपने समर्थकों के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह समर्थकों के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन के लिए रवाना हो गए। बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर वह राजधानी पहुंचेंगे। फिर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाकर अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे। यहां पर बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व सीसीसी चीफ कमलनाथ को अध्यक्ष पद से हटाकर जीतू पटवारी को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

तय कार्यक्रम के अनुसार जीतू पटवारी दोपहर 3 बजे भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। जीतू पटवारी 11 बजे देवास में कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने के बाद सोनकच्छ, आष्टा और सीहोर होते हुए दोपहर 3 बजे भोपाल पहुचेंगे। भोपाल पहुंचते ही जीतू का स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद वह बैरागढ़, इमामी गेट बुधवारा, लिली टॉकिज, रोशनपुरा और लिंक रोड-1 से होते हुए पदभार ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुचेंगे। इस दौरान कांग्रेस के सभी विधायक, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस पदभार ग्रहण समारोह में कमलनाथ और अजय सिंह व्यस्तता के कारण शामिल नहीं होंगे।

भरासो जताने पर शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
घर से निकलते ही जीतू पटवारी के साथ बड़ी संख्या में समर्थक साथ थे। जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा मैं इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद देता हूं। मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और युवाओं के सहयोग से ही मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अब आने वाले समय में कांग्रेस के विचार को कैसे सामूहिक नेतृत्व के साथ घर-घर पहुंचना है मैं इस भावना को जानता हूं। वहीं जीतू ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सभी को लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसनी है। कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं और हर मतदाता कांग्रेस की ताकत है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER