TIO, भोपाल।
मध्यप्रदेश के दो पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के राजनीतिक भविष्य को लेकर राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे कमलनाथ हों या फिर दिग्विजय। इन दोनों का राजनीतिक अनुभव है हमारी उम्र से अधिक है। उन्होंने अपने पूरे जीवन में निष्ठा से काम किया है। उनका भविष्य किस प्रकार से रहेगा क्या रहेगा यह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे। हालांकि दोनों नेताओं की क्या भूमिका रहेगी वह देखने वाली बात होगी। यह बात उन्होंने सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
इस दौरान जयवर्धन सिंह ने मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव भविष्य क्या होगा इस पर संदेह है। एक बात जरूर है कि मध्य प्रदेश बीजेपी का रिमोट दिल्ली से कंट्रोल हो रहा है। वहीं उन्होंने मोहन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि यह बीजेपी का दायित्व है, इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं। नेता प्रतिपक्ष का पद न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और अन्य पदों पर मेरा नाम कहीं नहीं था। उमंग सिंगार जी के साथ हम सब खड़े हैं।
जातिगत जनगणनों के सवाल यह पर बोले जयवर्धन
जयवर्धन सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे जी भी युवा विधायक है और जीती पटवारी जी सक्रिय और अनुभव के साथ समर्पित कांग्रेसी है। कांग्रेस ने मुझे बहुत कुछ ने दिया है। 27 साल की उम्र में विधायक बनाया, फिर मंत्री भी बनाया। इससे ज्यादा मुझे और कुछ चाहिए भी नहीं। जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर समाज को न्याय देना चाहिए। हर समाज का पिछड़ा हुआ समाज है। जिनको मौका नहीं मिल पाया है लाभ नहीं मिल पाया है। आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनकी कितनी संख्या है देश के साथ प्रदेश में यह मांग उठी है।