TIO, वॉशिंगटन

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वॉशिंगटन डीसी में रविवार को आॅस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय और क्वाड से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। जापानी विदेश मंत्री के साथ बैठक के बाद उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मिलकर अच्छा लगा। हमारे द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की। क्वाड से संबंधित घटनाक्रमों पर भी बात की।

विदेश मंत्री जयशंकर ने आॅस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा कि वॉशिंगटन डीसी में क्वाड के सहयोगी विदेश मंत्री सीनेटर वोंग से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमेशा की तरह, दुनिया की स्थिति पर हमने चर्चा का आनंद लिया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में क्वाड की शुरूआत हुई थी। इसमें आॅस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। अब अमेरिकी कांग्रेस द्वारा मार्को रुबियो के अमेरिकी विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अंतरराष्ट्रीय बैठकों को नई दिशा मिलेगी। बताया जाता है कि रुबियो और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने को प्राथमिकता दी है।

जयशंकर से वार्ता के इच्छुक रूबियो
रुबियो विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद जयशंकर के साथ पहली द्विपक्षीय वार्ता करने को लेकर इच्छुक हैं। यह बैठक रुबियो के विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय पहुंचने के कुछ घंटों के भीतर हो सकती है। तीनों क्वाड विदेश मंत्री सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका आए हैं। इससे पहले नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग का अमेरिका में स्वागत किया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER