TIO, वॉशिंगटन।

अमेरिका के शिकागो में शुरू हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन राष्ट्रपति जो बाइडन ने पार्टी समर्थकों को संबोधित किया और कमला हैरिस को अगले राष्ट्रपति के रूप में नामांकित किया। इस दौरान डेमोक्रेट पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। वहीं राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी की तरफ से नामांकित होने पर कमला हैरिस ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है।

कमला हैरिस ने वीडियो लिंक के जरिए दिया संदेश
कमला हैरिस ने पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि हम नामांकित किए जाने से बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम दो दिन बाद आपसे मिलते हैं। दरअसल कमला हैरिस ने एक वीडियो लिंक के जरिए यह संदेश दिया क्योंकि वह फिलहाल मिलवौकी में एक रैली में शामिल हुईं थी। डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता बर्नी सेंडर्स ने कहा कि हमें बड़ी फार्मा, तेल कंपनियों और तकनीकी कंपनियों के दबदबे के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बर्नी सेंडर्स ने जो बाइडन और कमला हैरिस के कार्यकाल की तारीफ की।

ट्रंप में नहीं कोई नैतिकता और सहानुभूति
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव रहीं स्टेफिनी ग्रीश्म ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति पर तीखा हमला बोला। ग्रीश्म ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप में किसी के प्रति कोई सहानुभूति, नैतिकता या सच्चाई के प्रति निष्ठा का भाव नहीं है। स्टेफनी ने ये भी कहा कि ट्रंप के मन में अपने समर्थकों के प्रति भी सम्मान नहीं है और वे उन्हें ‘तहखाने में रहने वाले लोग’ कहते हैं। स्टेफनी ने ये भी कहा कि जब 6 जनवरी 2021 को दंगे हुए थे तो उस वक्त उन्होंने ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप से पूछा था क्या हम लोग एक ट्वीट कर दें कि हिंसा और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है। इस पर मेलानिया ने ऐसा कोई ट्वीट करने से मना कर दिया था।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER