TIO, यरुशलम/ वॉशिंगटन।

इस्राइल और गाजा के बीच करीब एक साल से जंग छिड़ी हुई है। वहीं, हिजबुल्ला से भी तनाव जारी है। इस बीच, यमन ने भी इस्राइल पर मिसाइल दागी। हालांकि, इस्राइली रक्षा बलों का दावा है कि उन्होंने मिसाइल को पहले ही अपने एरो एरियल डिफेंस सिस्टम के जरिए मार गिराया। इसके अलावा एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस्राइल ने हिजबुल्ला के साथ संघर्षविराम को खारिज कर दिया है।

‘सायरन और विस्फोट सुने गए’
इस्राइली रक्षा बल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘यमन की तरफ से दागी गई मिसाइल को इस्राइल के एरो एरियल डिफेंस सिस्टम के जरिए सफलतापूर्वक मार गिराया। मिसाइल के फटने और छर्रे गिरने के बाद सायरन और विस्फोट सुने गए।’ जबकि एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस्राइल ने हिजबुल्ला के साथ संघर्षविराम के आह्वान पर ध्यान देने से इनकार कर दिया है।

अमेरिका ने किया आह्वान
इस्राइल और लेबनान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका ने तनाव को बढ़ने से रोकने तथा वहां और गाजा में कूटनीति को मौका देने के लिए इस्राइल-लेबनान सीमा पर 21 दिनों के युद्ध विराम का आह्वान किया है। पेंटागन ने कहा कि युद्ध विराम की योजना पर अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे आॅस्टिन ककक, ब्रिटिश रक्षा सचिव जॉन हीले और आॅस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने सहमति जताई है। बता दें, लंदन में गुरुवार आॅकस रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक में इन लोगों की मुलाकात हुई थी।

इसलिए संघर्ष विराम जरूरी
आॅस्टिन ने कहा, ‘लेबनान और इस्राइल में बढ़ता तनाव चिंता की बात है। हिजबुल्ला सात अक्तूबर के बाद से इस्राइल पर हमले कर रहा है। ऐसे में, तत्काल 21 दिन का युद्ध विराम एक स्थायी व्यवस्था हासिल करने के लिए आवश्यक कूटनीति के लिए समय देगा, जिससे इस्राइल और लेबनानी नागरिक सुरक्षित रूप से अपने घरों में लौट सकेंगे। इस समय का उपयोग गाजा में युद्ध विराम सुनिश्चित करने और सभी बंधकों को घर वापस लाने के लिए एक समझौते को पूरा करने और उसे लागू करने के लिए भी किया जा सकता है।’

इस बीच, फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा में इस्राइल की सैन्य कार्रवाइयों के निरंतर समर्थन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की कड़ी निंदा की है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस्राइल को हथियारों की आपूर्ति रोकने का आह्वान किया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER