TIO, तेल अवीव/यरुशलम
अमेरिका की चेतावनी के बाद भी ईरान ने इस्राइल पर मंगलवार रात भीषण हमला किया। इस्राइल के प्रमुख सैन्य ठिकानों पर 200 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलें दागी गईं। धमाकों के बीच पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया और चेतावनी के सायरन बजने लगे। वहीं, हमले की आग आज सुबह ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई और इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाई दी। जहां खामनेई ने मिसाइलों के दागने की एक तस्वीर साझा की है। वहीं, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है। उसे इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।
क्या बोले ईरानी नेता?
अली खामेनेई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस्राइल पर 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के बाद एक बड़े भूमिगत हथियारों के भंडार की तस्वीर साझा की है। उन्होंने इसी के साथ लिखा- ‘अल्लाह की ओर से जीत मिली है।’ एक और पोस्ट में ईरानी नेता ने कहा, ‘प्रतिरोध मोर्चे के हमले और भी अधिक प्रहारकारी होंगे।’ भारत में इस्राइली राजदूत रियुवेन अजार ने कहा कि इस्राइल पर ईरान की ओर से हमला हो रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान इस्राइल पर हमला कर रहा है। इस्राइल प्रबल होगा। ईरान के कट्टरपंथी ने एक घातक गलती की है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दी चेतावनी
वहीं, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पलटवार करते हुए कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है। उसे इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। आज रात ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और वह इसके लिए भुगतान करेगा। ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों को लेकर प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक सुरक्षा कैबिनेट बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी उन पर हमला करेगा, वे जवाबी हमला करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘आज रात ईरान ने बड़ी गलती की है। उसे इसका भुगतान करना पड़ेगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस्राइल के नागरिकों मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति संंवेदना व्यक्त करता हूं, जो आंतकवादी हमले में मारे गए। वहीं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मिसाइल हमले की तरह, इस आतंकवादी हमले के पीछे भी किसी का हाथ था। यह तेहरान की तरफ से किया गया है।’
‘आज शाम ईरान ने एक बड़ी गलती की’
नेतन्याहू ने पुष्टि की कि इस्राइल इस हमले की कीमत चुकाएगा। उन्होंने कहा, ‘आज शाम ईरान ने एक बड़ी गलती की है और वह इसका खामियाजा उठाएगा। तेहरान में शासन खुद का बचाव करने और हमारे दुश्मनों से कीमत वसूलने के हमारे दृढ़ संकल्प को नहीं समझता है। सिनवार और देइफ को यह समझ में नहीं आया; न नसरल्ला ने किया और न मोहसेन। जाहिर है, तेहरान में ऐसे लोग हैं जो इसे भी नहीं समझते हैं। वे करेंगे। हम अपने निर्धारित नियम का पालन करेंगे। जो कोई भी हम पर हमला करता है, हम उस पर हमला करते हैं।’