इंदौर। इंदौर की 2 नंबर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और 3 बार के विधायक रमेश मेंदोला ने इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मेंदोला ने कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे को एक लाख सात हजार से भी अधिक मतों से हराया है। इस बड़ी जीत से उनके समर्थक खासा उत्साहित नजर आ रहे है। इतना ही नहीं समर्थक उन्हें मंत्री बनाने की मांग करने लगे हैं। इन सबके बीच मेंदोला का सोशल मीडिया में फोटो भी वायरल हो गया है।
दरअसल उनके हाथ में एक नेम प्लेट है और उस पर उनके नाम के साथ गृह और परिवहन मंत्री लिखा है। फोटो में दिख रहा है कि रमेश मेंदोला इस नेम प्लेट को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। यह फोटो मंगलवार को सुबह वायरल हुई और शाम को रमेश मेंदोला ने इस फोटो के मामले में पुलिस को आवेदन दिया। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि अज्ञात तत्वों ने उनकी एक तस्वीर में कथित रूप से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है। समर्थकों ने रमेश मेंदोल को जो नेम प्लेट दी है उस पर गृह एवं परिवहन मंत्री लिखा है। साथ में इसी नेम प्लेट पर नीचे लिखा है कि मिलने का समय 24 घंटे, 365 दिन नंदा नगर निवास। फोटो में दिख रहा है कि वे भी इस नेम प्लेट को देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
मेंदोला ने पुलिस कमिश्नर को इस मामले की शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक उनकी छवि धूमिल करने के लिए इस तस्वीर में उन्हें ऐसी नेमप्लेट थामे दिखाया गया है जिसमें उनके नाम के आगे गृह और परिवहन मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार लिखा गया है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने कमिश्नर से आग्रह किया है कि कृपया ऐसा करने वाले के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इंदौर से कई नेताओं के नाम पर चर्चा
मप्र में अभी मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात पर चर्चा जारी है। इसके बाद मंत्रिमंडल बनेगा। मंत्रिमंडल के लिए कई विधायकों के नाम अभी से चलाए जा रहे हैं। इनमें इंदौर से ही कई नाम सामने आए हैं। महेंद्र हार्डिया यहां से पहले स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं और ऊषा ठाकुर अभी मंत्री हैं। इस बार नए मंत्रिमंडल के लिए रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, कैलाश विजयवर्गीय के नाम अधिक चर्चा में हैं।