TIO, दुबई

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने आॅस्ट्रेलिया को हराकर 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है जो कि अब दुबई में ही खेला जाएगा। टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर जो भावनाएं व्यक्त हो रही थीं, वह दर्शा रहा था कि उनके लिए यह जीत कितना मायने रखती है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल समेत सभी खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे। बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें मैच के आखिरी पल और जीत के बाद के पल को दिखाया गया है। वीडियो में रोहित-कोहली और हार्दिक पांड्या गले लगकर शोर मचाकर जश्न मनाते दिख रहे हैं। वहीं, स्टेडियम में हजारों फैंस वंदे मातरम् गाते दिखे।

वीडियो की शुरूआत होती है उस वक्त से जब हार्दिक आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई कर रहे होते हैं। विराट रोहित से कहते हैं- हर शॉट छक्का ही जा रहा है। फिर हार्दिक जब आउट होकर पवेलियन लौटते हैं तो विराट समेत बाकी खिलाड़ी उनका जोरदार स्वागत करते हैं। ड्रेसिंग रूम में कुलदीप यादव हेलमेट और पैड पहनकर तैयार दिखते हैं, लेकिन केएल राहुल छक्का लगाकर मैच जिता देते हैं। इसके बाद पूरा ड्रेसिंग रूम जश्न में कूदने लगता है। रोहित अपनी चेयर से उठकर विराट, वरुण और हार्दिक को गले लगाते हैं। फिर हार्दिक मैदान में रोहित को बधाई देते दिखते हैं। हार्दिक राहुल को गर्मजोशी से गले लगाते हैं। बिग स्क्रीन पर इंडिया विन लिखा दिखता है। फिर भारतीय टीम का उनके होटल में जोरदार स्वागत होता है। अर्शदीप सिंह भांगड़ा करते हैं और होटल कर्मचारी से ढोल लेकर खुद बजाने लगते हैं।

बीसीसीआई ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल के विनिंग सिक्स पर रिएक्शन दिखाया गया है। उनके शॉट पर भारतीय खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद फैंस खुशी से झूमने लगते हैं। राहुल बैट से फ्लाइंग किस भी देते हैं और जडेजा को गले लगाते हैं। कोहली, रोहित और हार्दिक भी उन्हें बधाई देते हैं। राहुल भी 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में हारने वाली टीम का हिस्सा थे और इस जीत से उन्हें भी काफी आत्मविश्वास मिला होगा। आॅस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48.1 ओवर में 264 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। ‘प्लेयर आफ द मैच’ कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाए।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER