TIO, मुंबई

रक्षा उद्योग में कामकाजी श्रमिकों की समस्याएँ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जहां निजीकरण और ठेकेदारी प्रणाली बड़े चुनौतियाँ पेश कर रही हैं। सरकार से यह मांग की गई है कि नई पेंशन योजना (NPS) को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, जैसा कि भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर महासंघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री महादेव हाके ने HEMRAL (हाई एनर्जी मटेरियल रिसर्च लैबोरेटरी), सुतारवाडी, पाषाण, पुणे में गेट मीटिंग के दौरान कहा।

इसके अतिरिक्त, रक्षा उद्योग के कई प्रतिष्ठानों में ठेके पर काम करने वाले श्रमिक बड़ी संख्या में काम कर रहे हैं। इन श्रमिकों को रोजगार सुरक्षा, वेतन सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ, भविष्य निर्वाह निधि योजना, राज्य श्रमिक बीमा योजना, और वेतन में सुरक्षा मिलनी चाहिए। कई स्थानों पर ठेकेदार श्रमिकों के वेतन से विभिन्न तरीकों से पैसे निकालते हैं, जिससे आर्थिक अन्याय होता है। भंडारा जिले में हुईं दुर्घटना मे 6 संविदा कर्मि की मृत हो गयें उनके परिजनों को स्थाई रोजगार और काॅपेंसेशन मिले। इसलिए ठेका श्रमिक भारतीय मजदूर संघ के साथ एकजुट होकर अपने अधिकारों और न्याय के लिए आवाज उठाने जा रहे हैं, सभी ठेका श्रमिकों को एकता के साथ भारतीय मजदूर संघ के संघटन के साथ जुड़ने का अवहान अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ के महामंत्री श्री सचिन मेंगाळे ने गेट मीटिंग के दौरान किया है ।

15 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक भारतीय प्रति रक्षा महासंघ ने देशभर के विभिन्न रक्षा उद्योगों के प्रतिष्ठानों के सामने “मांग पखवाड़ा” के तहत प्रदर्शन किए।

मांग पखवाड़ा के तहत, 29 जनवरी 2025 को ARDE पाषाण और HEMRAL सुतारवाडी में प्रदर्शन किए गए, जहां निदेशक श्री अनिल प्रसाद डैश और ARDA के वरिष्ठ अधिकारी श्री अंकित राजू को एक ज्ञापन सौंपा गया।

भारतीय प्रतिरक्षा महासंघ की महत्वपूर्ण मांगें:

1. नई पेंशन योजना को बंद करके पुरानी पेंशन योजना सभी श्रमिकों के लिए लागू की जाए।

2. अनुकंपा के आधार पर भर्ती प्रक्रिया 100% लागू की जाए।

3. अत्यधिक ठेकेदारी प्रणाली को बंद कर स्थायी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।

4. वर्तमान में कार्यरत ठेके पर काम करने वाले श्रमिकों को न्याय दिया जाए।

5. पहले की तरह 5 वर्षों के बाद पदोन्नति नीति को फिर से शुरू किया जाए।

6. 1 जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की सेवा शर्तें और भत्ते लागू किए जाएं।

प्रतिष्ठानों में हुई मीटिंग्स के दौरान ARDE संघ के अध्यक्ष श्री राजू काशिनाथन, श्री के. एम. तारू, जेसीएम 4, श्री दीपक पवार उपाध्यक्ष ने मार्गदर्शन किया, और HEMRAL में केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री महादेव हाके, अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ के महामंत्री श्री सचिन मेंगाळे, श्री नितिन काटे अध्यक्ष, श्री गजानन काटे सचिव, श्री भरत कुंभार, संजय, श्री मुरलीधर शिंदे, योगेश देशमुख (जेसीएम 4) ने मार्गदर्शन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER