TIO, नई दिल्ली
पाकिस्तान की सेना द्वारा लगातार सीमा पर गोलीबारी की जा रही है। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एलओसी पर स्थित कई पाकिस्तानी पोस्ट तबाह हो गई हैं। भारतीय सेना ने इसका वीडियो जारी किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकी को तबाह करने के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया।
पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब
अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि पाकिस्तान के किस सेक्टर की चौकी भारतीय सेना के हमले में तबाह हुई है। इस वीडियो से साफ है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का माकूल जवाब दे रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की सेना द्वारा एलओसी पर भारी गोलीबारी की जा रही है, जिसमें पिछले दो दिनों में भारत में 15 से ज्यादा निर्दोष नागरिक मारे गए हैं।
बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की
सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई की रात पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमला किया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कई बार सीजफायर का भी उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने देश की संप्रभुता और एकता की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।’ वहीं भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी हमले को देखते हुए देश के कई सीमावर्ती शहरों में ब्लैकआउट किया गया।