TIO, इस्लामाबाद।

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने धांधली, छिटपुट हिंसा और देशभर में मोबाइल फोन बंद होने के आरोपों के बीच मतदान समाप्त होने के 10 घंटे से ज्यादा समय बाद शुक्रवार तड़के चुनावों के पहले नतीजे का एलान किया। ईसीपी के विशेष सचिव जफर इकबाल ने शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में पहले नतीजे घोषित किए।

मनसेहरा सीट से नवाज शरीफ हारे
स्थानीय मीडिया की मानें तो नवाज शरीफ मनसेहरा सीट से चुनाव हार गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप ने उन्हें करारी शिकस्त दी। शहजादा गस्तासाप को 74,713 वोट मिले, जबकि नवाज को 63,054 वोट से संतोष करना पड़ा।

अब तक 14 सीटों के परिणाम आए
क्रिकेटर से राजनेता बने और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक अध्यक्ष 71 वर्षीय इमरान खान जेल में हैं। उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया गया था। पार्टी के चुनाव चिह्न ‘क्रिकेट बैट’ का उपयोग करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद पीटीआई उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच खबरें हैं कि इमरान समर्थक उम्मीदवार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच चुनाव परिणाम में देरी को लेकर भी कई खबरें आ रही हैं और परिणाम में हेरफेर करने के आरोप लगने लगे हैं।

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने अब तक आधिकारिक तौर पर खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) के केवल चार नतीजे अपलोड किए हैं, जो सभी पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीते हैं। स्थानीय अखबारों की मानें तो अब तक पीटीआई-निर्दलीयों ने छह सीटें जीती हैं, इसके बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने पांच और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने तीन सीटें जीती हैं।

प्रारंभिक परिणामों के अनुसार, अब तक प्रमुख विजेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लाहौर से एनए 123 सीट 63,953 वोटों के साथ जीत ली है। बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता अख्तर मेंगल ने नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र एनए-261 सुरब-कम-कलात-कम-मस्तुंग के लिए 3,404 वोट हासिल करके चुनाव जीता।

अब तक सिर्फ आठ नेशनल असेंबली परिणामों की घोषणा
मतदान केंद्र बंद होने के 13 घंटे से अधिक समय बाद भी पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) केवल आठ नेशनल असेंबली परिणामों की घोषणा कर पाया है। सुबह 6 बजे के रुझानों के मुताबिक, आठ में से तीन सीटें पीटीआई से जुड़े उम्मीदवारों ने जीती हैं।

इमरान समर्थक उम्मीदवारों ने 154 सीटों पर बनाई बढ़त
पाकिस्तान में आम चुनावों की मतगणना जारी है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि इमरान खान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं। नेटिजन्स के अनुसार, पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने नेशल असेंबली की 154 सीटों पर बढ़त बना ली है। जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी 47-47 सीटों पर आगे हैं। रुझानों के मुताबिक मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) 4-4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

पीटीआई का दावा- चुनाव परिणामों में देरी की जा रही
पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी की बेटी मेहर बानो कुरैशी एनए-151 (मुल्तान) में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं। पीटीआई ने दावा किया है कि इमरान खान समर्थित उम्मीदवार के विजयी होने के चलते देश भर में चुनाव परिणामों में देरी की जा रही है।

रुझानों में नवाज-बिलावट पीछे चल रहे
मतगणना के शुरूआती रूझानों के मुताबिक, शरीफ की पार्टी और इमरान की पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच पंजाब प्रांत में कड़ा मुकाबला हो रहा है। पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ लाहौर के एनए-130 सीट पर पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार डॉ. यास्मीन राशिद से पीछे चल रहे हैं। इसी तरह, पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी लाहौर के एनए-127 सीट पर पीछे चल रहे हैं। हालांकि, शरीफ के छोटे भाई शहबाज लाहौर के एनए-123 क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं।

ये है नेशनल असेंबली का समीकरण
नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है, लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद वहां मतदान स्थगित कर दिया गया था। अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 सीट अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं, और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं। नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी।

इमरान का दावा- हम 125 सीटों पर आगे
इमरान खान ने कहा कि हमें कमजोर करने के लिए अपनाए गए तमाम तरीकों के बावजूद लोगों ने हमारा साथ दिया। हमने बार-बार कहा है, जिसका समय आ जाता है, उसे विश्व की कोई भी शक्ति नहीं हरा सकती है। इमरान ने मतगणना के रुझानों की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कहा कि पीटीआई समर्थक उम्मीदवार 125 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं, पीएमएलएन महज 44 सीटों पर आगे है। पीपीपी 28 सीटों पर तो एमक्यूएम नौ सीटों पर आगे चल रही है (रात नौ बजे के अनुसार)।

मतगणना के बीच इमरान खान ने किया जीत का दावा
पाकिस्तान में मतगणना जारी है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने दावा किया है कि लोगों ने बड़ी संख्या में उनके पक्ष में मतदान किया है। इस बार भी उनकी जीत होगी। इमरान ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें जनादेश मिलेगा। उन्होंने अपनी जीत पर विश्वास जाहिर किया।

नवाज शरीफ की पार्टी को मिल रही कड़ी टक्कर
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार देश भर के कई निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं। वे पंजाब प्रांत में भी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को कड़ी चुनौती दे रहे हैं, जो शरीफ का गढ़ माना जाता है। मतगणना के शुरूआती रुझानों से यह जानकारी सामने आई है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER