TIO, गाजियाबाद

गाजियाबाद के लोनी में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा आयोजित राम कथा से पहले निकाली जा रही कलश यात्रा को लेकर बड़े हंगामे की जानकारी सामने आई है। कलश यात्रा के दौरान हंगामा हो गया। यात्रा से जुड़ा विवाद शुरू होने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर और लोनी पुलिस आमने-सामने आ गए। पुलिस और यात्रा निकाल रहे लोगों के बीच धक्का मुक्की भी हुई।

बीजेपी विधायक रामचरितमानस को सिर पर रखकर इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने इस यात्रा को बिना अनुमति के निकाले जाने का हवाला देते हुए रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस और विधायक समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जिसमें विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कपड़े फट गए।

तेरी मां ने दूध पिलाया है तो
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “हम सिर्फ श्रद्धा के साथ कलश यात्रा निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने जबरन इसे रोकने का प्रयास किया और हमारे साथ बदसलूकी की। मैं यूपी पुलिस को चुनौती दे रहा हूं, चीफ सेकरेटरी तेरी मां ने दूध पिलाया है, कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है। तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना। अगर चीफ सेकेट्री की मां ने दूध पिलाया है, तो नमाज रोककर देखकर दिखा दे।”

बिना अनुमति निकाली गई यात्रा
लोनी के एसीपी अजय सिंह ने अपने बयान में कहा, “पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुबह बातचीत के दौरान भी जब यह साफ हुआ कि अनुमति नहीं ली गई है, तब भी यात्रा को निकाला गया, पुलिस के मुताबिक, प्रशासनिक नियमों की अवहेलना करने और धक्का-मुक्की करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER