TIO, वॉशिंगटन।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में करीब सात माह बचे हैं। ऐसे में नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए एक बयान पर राष्ट्रपति जो बाइडन भड़क गए। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को कड़ी फटकार लगाई और लोगों से पूछा कि अगर अमेरिका विश्व मंच से हट जाता है तो दुनिया का नेतृत्व कौन करेगा। फ्लोरिडा के थंपा में एक प्रचार कार्यक्रम में बाइडन ने लोगों से पूछा, ‘इसे इस तरह से सोचें- अगर संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व मंच से हट जाता है, जैसा कि ट्रंप चाहते हैं, तो दुनिया का नेतृत्व कौन करेगा? दुनिया का नेतृत्व कौन करेगा?’
हर कोई कह रहा आपको ही जीतना है
बाइडन ने कहा, ‘अब जो चीजें हो रही हैं उनमें से एक यह है कि हर अंतरराष्ट्रीय बैठक में मैं अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ भाग लेता हूं।चाहे वह जी7 हो या जी20। सभी अंतरराष्ट्रीय बैठकों में लगभग हर कोई मेरे पास आया और मुझसे कहा कि आपको ही जीतना है। मुझसे मेरी वजह से कोई नहीं कहता जीतने के लिए बल्कि विकल्प की वजह से वे कहते हैं। उनका कहना है- क्योंकि मेरा लोकतंत्र इस पर निर्भर करता है, जिसका अर्थ है उनका लोकतंत्र।’
राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘पूरी दुनिया देख रही है, और वे देख रहे हैं कि हम इस चुनाव में खुद को कैसे संभालते हैं। न केवल इस पर कि हम जीतते हैं या नहीं, बल्कि हम खुद को कैसे संभालते हैं। मेरे लिए उन चीजों में से एक, जब मैं बच्चा था तब मैं नागरिक अधिकार आंदोलन से चुनावी राजनीति में शामिल हो गया था। यह सब एक समय में एक ही व्यक्ति द्वारा व्यवस्थित किया गया।’
अभियान शानदार काम कर रहा
बाइडन ने अपने समर्थकों से कहा कि उनका अभियान शानदार काम कर रहा है और अब तक करीब आधा अरब डॉलर जुटा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। हमने अब तक लगभग आधा बिलियन डॉलर जुटाए हैं। लेकिन यहां जो मुझे उत्साहित करता है वो यह है कि हमारे पास 16 लाख योगदानकर्ता हैं। यानी पिछली बार की तुलना में इस बार 550,000 अधिक हैं। लेकिन यहां सौदा है कि उन 16 लाख में से 97 फीसदी ने 200 डॉलर से कम का योगदान दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि वह हालिया चुनावों में ट्रंप से आगे हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले 23 राष्ट्रीय चुनावों में मैं उनमें से 10 में आगे रहा हूं, ट्रंप आठ में आगे रहे हैं और हम पांच में बराबरी पर रहे हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि चुनावी लहर हमारे पक्ष में है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जो बात कह रहा हूं वह यह है कि लोग सुनने लगे हैं।’ बाइडन ने कहा कि यह चुनाव एक बुनियादी, पुराने जमाने का चुनाव है।