TIO, भोपाल।

राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव स्तर के एक और स्पेशल डीजी स्तर को दो अफसरों के रिटायरमेंट के बाद इन पदों पर प्रमुख सचिव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अफसरों की पदोन्नति की है। अजीत केसरी के रिटायर होने के बाद 1994 बैच के आईएएस अफसर और प्रमुख सचिव नगरीय विकास और आवास विभाग संजय कुमार शुक्ला को पदोन्नत कर अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। संजय शुक्ला के पदोन्नत होने के बाद अब मई में एसीएस विनोद कुमार रिटायर होंगे। संजय शुक्ला एक कुशल अधिकारी हैं। जो लोगों की बात हमेशा धीरज के साथ सुनते हैं। साथ ही साथ समय सीमा में काम कराने का जबरदस्त अनुभव है। कुल मिलाकर प्रदेश के लिए ऐसे अधिकारी हमेशा प्रदेशहित में अनेकों कार्य कर जाते हैं पर प्रचार-प्रसार से दूर रहते हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER