TIO, गोंडा

मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद जिले के जलनिगम में तैनात अवर अभियंता धर्मेंद्र कुशवाहा व उनकी पत्नी माया मौर्या के बीच विवाद चर्चा में है। धर्मेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि पत्नी माया मौर्या ने उन्हें मेरठ कांड की तरह ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई। वहीं, माया देवी ने पति का एक युवती के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए पांच साल की बेटी के साथ नगर कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पति के आरोप को गलत बताया है।

जल निगम में तैनात अवर अभियंता धमेंद्र कुशवाहा मूल रूप से बस्ती के रहने वाले हैं। वह 2015 से जिले के जलनिगम में तैनात हैं। वर्ष 2012 में बस्ती की रहने वाली माया देवी ने मैग्जीन में उनका लेख देखकर संपर्क किया। बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। चार साल दोस्ती के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों से पांच साल की बेटी है।

धर्मेंद्र ने बताया कि पत्नी के नाम तीन गाड़ियां खरीदीं। साथ ही अपने नाम नगर कोतवाली क्षेत्र के पथवलिया डिहवा में जमीन खरीदी। घर बनाने के लिए पत्नी के कहने पर उसके दूर के रिश्तेदार को ठेका दिया। आरोप लगाया कि मकान बनवाने के दौरान गत सात जुलाई 2024 की रात पत्नी ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर मारपीट की।

जेई ने बताया कि पत्नी माया देवी के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पत्नी से अलग रहने के लिए कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। वहीं, माया मौर्या का कहना है कि उनकी बेटी शहर के एक निजी विद्यालय में एलकेजी की छात्रा है। जेई पति बेबुनियाद आरोप लगाकर करीब आठ महीने से अलग रह रहे हैं। उनका एक युवती से संबंध है। रिश्तेदार ठेकेदार से उनका लेनदेन का विवाद है। ठेकेदार से खाते में लाखों रुपये मंगवा चुके हैं। मेरठ कांड को आधार बनाकर परेशान कर रहे हैं। न्याय पाने के लिए वह मासूम बेटी के साथ थाने का चक्कर लगा रही हैं।

सीसीटीवी कैमरे से आ सामने आ सकती है हकीकत
माया मौर्या का कहना है कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिस फुटेज को वायरल किया जा रहा है, वह काफी पुराना है। विवाद के बाद बचाव में पति को वाइपर से मारापीटा। माया ने आरोप लगाया कि वह पिछले कई दिनों से सीसीटीवी फुटेज और पति के आरोपों की जांच की मांग कर रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

माया की मां ने भी की दामाद की तरफदारी
मेरठ कांड में जिस तरह मुस्कान की मां ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, उसी तरह माया की मां शोहरती देवी ने भी दामाद की सुरक्षा के लिए अपील की है। वहीं, माया का कहना है कि मां अपने निजी स्वार्थ के लिए अनाप-शनाप बयान दे रही हैं।

फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई
दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद आरोपों की जांच की जा रही है। पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद है। घटना के वक्त का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा रहा है। फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -विवेक त्रिवेदी, नगर कोतवाल

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER