TIO, गाजा।
गाजा पट्टी में एक परिवार की खुशियां कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गईं। पिता मंगलवार को अपने जुड़वा बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसे नहीं पता था कि इस्राइली हमला उसके बच्चों की जिंदगी लील लेगा और उसे उनके मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने पड़ेंगे।
मोहम्मद अबू अल कुमसन का परिवार गाजा के उत्तर से विस्थापित होने के बाद दीर अल-बलाह में कस्तल टावर इमारत में रह रहा था। 10 अगस्त को कुमसन की पत्नी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। बच्चों के जन्म से पूरे टावर में खुशियों का माहौल था। मंगलवार को कुमसन दोनों बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे टावर पर इस्राइली हमले की खबर मिली। कुमसन के बहनोई फेरा अराफा ने उसे फोन कर इस बारे में जानकारी दी थी, उन्होंने बताया था कि वह बाहर रोटी खरीदने के लिए गए थे, इसलिए विस्फोट से बच गए। बाकी पूरा परिवार और जुड़वा बच्चे हमले में मारे गए।
अबू अल-कुमसन ने मीडिया को बताया कि जैसे ही उन्हें फोन आया, वह पास के अल-अक्सा अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें बताया गया कि बच्चों और मां को ले जाया गया है। जब उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि खबर सच है तो उन्हें गहरा सदमा लगा। जानकारी के अनुसार, कुमसन की शादी पिछले साल जुलाई में हुई थी। वह और उसकी पत्नी गाजा शहर में रहते थे, जहां पत्नी फार्मासिस्ट और वह बिक्री प्रतिनिधि के रूप में काम करता था। 13 अक्तूबर 2023 को उन्हें दक्षिणी गाजा में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अराफा ने बताया कि वह अपनी मां, बहन, बहनोई और उनके बच्चों के साथ एक ही अपार्टमेंट में रह रहा था। जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद अपार्टमेंट में खुशियां थीं। विस्फोट से कुछ मिनट पहले मां ने मुझे फोन कर रोटी लाने के लिए कहा था। कहा कि कॉल समाप्त होने के कुछ ही देर बाद अपार्टमेंट पर इस्राइली हमला हुआ, जिसमें जुड़वा बच्चों सहित पूरा परिवार मारा गया। उन्होंने कहा, मुझे अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। कुछ मिनट पहले मैं अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था। हम नागरिक हैं, हम अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी आजीविका की तलाश कर रहे हैं, हमारा संगठनों, पार्टियों या सेना से कोई संबंध नहीं है, मुझे नहीं पता कि हम पर बमबारी क्यों की गई।