TIO, दिल्ली।
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार अल सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। डीसीएम और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में जहां तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 31 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करायाग या है। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना इलाके में गांव रौंडा के पास पंजाब के मोड़ा से हरदोई जनपद के शाहजहांपुर जा रहे डीसीएम में चालक समेत 36 मजदूर और उनके परिवारों के लोग सवार थे।
जब जहांगीराबाद के गांव रौंडा के पास सुबह करीब चार बजे डीसीएम पहुंचा तो चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे उसके पैर से एक्सीलेटर अधिक दब गया। डीसीएम स्पीड के साथ आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे में डीसीएम में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल से 27 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।