TIO, भोपाल
संगीत नाटक अकादमी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष देशभर के युवा कलाकारों को दिया जाने वाला उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ युवा पुरस्कार से इस वर्ष भोपाल की बेटी युवा रंगकर्मी श्रुति सिंह को अभिनय के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए नई दिल्ली स्तिथ डॉ अम्बेटकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में 22 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।उल्लेख्नीय है की इस पुरस्कार के लिए पुरे भारत से अभिनय के क्षेत्र में केवल तीन युवाओं को चुना गया था जिसमें मध्यप्रदेश से रंगकर्मी श्रुति सिंह हैं। श्रुति कई वर्षों से नाटकों में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर भूमिकाओं निभा रही हैं और अपनी सक्रियता से प्रेरणादायक काम कर रही हैं। श्रुति सिंह येह पुरस्कार अपनी माता श्रीमती सरोज सिंह जी को समर्पित करती है