TIO, भोपाल
देश का चर्चित इंदौर हनी ट्रैप कांड की जांच में अब 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी आदर्श कटियार की एंट्री हो गई हे। इससे पहले एडीजीपी इंटलीजेंस रह चुके कटियार को मोहन सरकार ने एसआईटी का चीफ बनाया है। आदश कटियार उन अफसरों में से हैं जिनका निशाना हमेशा सटीक रहता है और इस केस में कई रसूखदार व बड़े राजनीतिक कद वाले लोग जुड़े हैं। हालांकि पिछले चार साल से जांच चल रही है पर नतीजा सिफर रहा है। पर अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में कटियार के निशाने पर कई लोग रहेंगे। जो भी हनी ट्रैप से जुड़े लोग हैं उनके माथे की लकीरें खिंच गई हैं।
बता दें, कि एसआईटी में आदर्श कटियार की टीम में बतौर सदस्य 2006 बैच की आईपीएस रुचिवर्धन मिश्रा और 2010 बैच के विनीत कपूर पूर्ववत रहेंगे। गौरतलब है कि 4 साल पहले हनी ट्रैप कांड सामने आया था, जिसमें कई रसूखदारों के आपत्तिजनक वीडियो होने का अंदेशा है। नवंबर 2023 को एसआईटी के अध्यक्ष और 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी वीके माहेश्वरी रिटायर हो गए हैं। तब से हीं अध्यक्ष पद खाली था। जिसकी कमान अब आदर्श कटियार को सौंप दी गई है।