TIO, नीमच।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार 17 अप्रैल को नीमच में स्थित सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। गृहमंत्री शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। राइजिंग-डे परेड की सलामी ली। गृह मंत्री ने सीआरपीएफ जवानों को वीरता पदक प्रदान किया। इस दौरान एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता के साथ साथ नीमच जिले के तीनों विधायक उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस समारोह में कहा कि ह्लपशुपति से तिरुपति का हौसला रखने वाले दुर्दांत नक्सलियों को आज 4 जिलों में समेटकर रख देने में उफढऋ का बहुत बड़ा योगदान है। उफढऋ की स्थापना और उसका ध्वज देने का काम महान सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया है।

सीआरपीएफ है तो विजय सुनिश्चित हैं
सीआरपीएफ ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब भी देश में कहीं भी अशांति होती है। गृहमंत्री होने के नाते मुझे पता चलता है कि सीआरपीएफ का जवान वहां मौजूद हैं तो मैं निश्चित होकर काम करता हूं। मुझे भरोसा है कि सीआरपीएफ है तो विजय सुनिश्चित हैं।

समारोह में सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियों द्वारा परेड की गई। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को सम्मानित किया। शहीद स्थल पर गृहमंत्री शाह बल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि, अमित शाह ने शहीद जवानों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ संवाद भी किया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER