TIO, ग्वालियर।

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जारी है। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश युवक कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है।

युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह पर ग्वालियर में पड़ाव थाना पुलिस ने धारा 188 के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की है। मितेंद्र पर यह कार्रवाई रैली में अनुमति से ज्यादा वाहन एकत्रित करने पर हुई है। मितेंद्र के पास दो वाहनों की अनुमति थी जबकि उनकी रैली में 40 से 50 वाहन शामिल थे। सहायक रिटर्निग आॅफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। 12 अप्रैल को भोपाल में शपथ ग्रहण में शामिल होने के दौरान मितेंद्र और उनके समर्थक एकत्रित हुए थे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER