TIO, चंडीगढ़।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगवानी के लिए तिहाड़ जेल जाने सहित अन्य मामलों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की है। पंजाब के मोगा में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए सीएम सरमा ने मुख्यमंत्री मान पर तीखा हमला करते हुए उनके व्यवहार को संवैधानिक भूमिका निभाने वाले नेता के लिए अनुचित बताया है।
“आपके मुख्यमंत्री, जब तिहाड़ जेल जाकर एक ऐसे व्यक्ति के स्वागत के लिए खड़े होते हैं जिसे अंतरिम बेल मिली है, उससे पंजाब की छवि को धूमिल होती है। ये पंजाब के शौर्य के साथ, पंजाब की इमेज को कमजोर करता है। पंजाब के सीएम एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर हैं और राज्य के नेता हैं। जिस तरीके से भगवंत मान जी झुक के एक शराब घोटाला अपराधी का स्वागत करते हैं उससे पंजाब का शौर्य कमजोर होता है। आप तिहाड़ जाते हैं, घर में चले जाओ। ‘
मैं ऐसा करता तो अगले दिन दे देता इस्तीफा
उन्होंने आगे बताया, ‘असम के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं किसी ऐसे व्यक्ति का स्वागत करने के लिए उत्तर प्रदेश जाने की कल्पना नहीं कर सकता जो जेल में है। मैं किसी संत या महान व्यक्ति का स्वागत करने जा सकता हूं, लेकिन अगर मुझे किसी ऐसे व्यक्ति का स्वागत करना होता जो अभी-अभी तिहाड़ जेल से बाहर आया हो, तो मैं अगले ही दिन इस्तीफा दे देता। यह असम के गौरव और सम्मान के साथ विश्वासघात होगा।’
कैसे इतना समय निकालते हैं मान
हिमंत ने कहा, ‘पंजाब कर्ज में डूबा है लेकिन पंजाब सरकार का विज्ञापन असम के अखबारों में देखने को मिलता है और यहाँ के मुख्यमंत्री को इतना वक़्त कैसे मिलता है कि वह छह सात फिल्म कर लेते हैं? राज्य को चला कौन रहा है?’ जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इंतजार तो सिर्फ 4 जून का ही है। हमने(भाजपा) 400 से शुरूआत की थी, हम 400 पर ही खत्म करेंगे।