TIO, बेरूत।

गाजा युद्ध का दंश झले रहे पश्चिम एशिया के एक और मोर्चे पर वार-पलटवार तेज हो गया है। लेबनान समर्थक हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच तनातनी चरम पर है। दोनों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनियों को दरकिनार कर एक दूसरे की सीमा पर हमला तेज कर दिया है। इसी क्रम में, मंगलवार को लेबनान समर्थक समूह को तब बड़ा झटका लगा, जब इस्राइली हवाई हमले में उसका शीर्ष कमांडर इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी मारा गया। हिजबुल्ला ने पुष्टि की है कि इस्राइल के बेरूत पर हवाई हमले में कुबैसी की जान चली गई।

बेरूत पर इस्राइल का तीसरा हमला
हमला छह मंजिला इमारत की तीन मंजिलों पर किया गया था। यह एक सप्ताह से भी कम समय में बेरूत पर इस्राइल का तीसरा हमला है। वहीं, इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष और तेज होने के बाद से कुबैसी समूह का पहला सदस्य है, जिसे मरा हुआ घोषित किया गया है।

इस्राइल ने पहले ही किया था दावा
इस्राइली सेना ने दावा किया था कि उसने बेरूत पर हमले में हिजबुल्ला की मिसाइल और रॉकेट इकाई के एक शीर्ष कमांडर को मार गिराया है। द टाइम्स आॅफ इस्राइल के अनुसार बेरूत के दहियाह उपनगर में हुए हमले का लक्ष्य हिजबुल्ला के रॉकेट और मिसाइल डिवीजन का प्रमुख इब्राहिम कुबैसी था। इस्राइल रक्षा बलों ने कहा था कि हमले में इब्राहिम कुबैसी अन्य शीर्ष कमांडरों के साथ मारा गया।

1980 के दशक में हिजबुल्ला में शामिल हुआ था कुबैसी
आईडीएफ के अनुसार, इब्राहिम कुबैसी ने हिजबुल्ला की कई रॉकेट और मिसाइल इकाइयों की कमान संभाली थी, जिसमें इसकी सटीक-निर्देशित मिसाइल इकाई भी शामिल थी। सेना ने बताया कि इब्राहिम कुबैसी 1980 के दशक में हिजबुल्ला में शामिल हुआ था और उसने कई अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाए निभाई थीं, जिसमें हिजबुल्ला के संचालन प्रभाग में एक वरिष्ठ पद और बद्र क्षेत्रीय प्रभाग का प्रमुख शामिल था।

इस्राइल ने कहा था कि कुबैसी लेबनान समर्थक समूह हिजबुल्ला की रॉकेट और मिसाइल इकाई के साथ एक शीर्ष कमांडर था। इस्राइली सेना अधिकारियों ने कहा कि कुबैसी इस्राइल की ओर हमले करने के लिए जिम्मेदार था और उसने साल 2000 में हुए हमले की योजना बनाई थी, जिसमें तीन इस्राइली सैनिकों का अपहरण किया गया था। अब हमले में उसे मार गिराया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER