TIO, अलीगढ़।

हाथरस हादसे के कारणों व लापरवाही आदि उजागर करने के लिए गठित की गई एसआईटी शनिवार देर रात तक अपनी रिपोर्ट शासन को नहीं भेज सकी। रविवार देर रात तक साढ़े आठ सौ पेज की रिपोर्ट तैयार होती रही। उसे अंतिम रूप दिया जा रहा था। आज सौंपी जा सकती है शासन को। रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है। बस उसे तैयार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में क्या तथ्य शामिल किए गए हैं। जिम्मा किसके मत्थे मढ़ा गया है। यह लगभग साफ है। रिपोर्ट में कुछ अधिकारियों की लापरवाही, सेवादारों को इस हादसे का जिम्मेदार माना गया है।

132 लोगों के बयानों के आधार पर और मौके के हालात पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। रविवार देर रात तक इसे अंतिम रूप दिया जा रहा था। संकेत यह हैं कि रिपोर्ट मध्य रात्रि तक या फिर सुबह शासन को भेज दी जाएगी। बता दें कि एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ व मंडलायुक्त चैत्रा वी को इस एसआईटी में शामिल रखा गया है। जिनके द्वारा घटना से जुड़े अधिकारी कर्मचारी, घायलों, इलाके के लोगों को जांच के लिए बयान देने बुलाया। शुक्रवार को सबसे आखिरी बयान डीएम एसपी के हुए। शनिवार को यह रिपोर्ट भेजे जाने के संकेत थे। मगर नहीं जा सकी थी। रविवार को देर रात रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा था।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER