TIO, मुंबई।
राज्य के ऊर्जा मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने भारतीय मजदूर संघ की बैठक में कहा कि वे महाराष्ट्र के ठेका श्रमिकों को बिना ठेकेदार के रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा कौशल विकास बोर्ड की तरह एक नई व्यवस्था स्थापित करेंगे। सोमवार को सह्याद्रि गेस्ट हाउस मुंबई में उप मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा एवं गृह मंत्री देवेन्द्रजी फड़नवीस द्वारा भारतीय मजदूर संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य के श्रम मंत्री माननीय सुरेश खाड़े, माननीय फड़नवीस साहब के विशेष कार्य अधिकारी माननीय कर परदेशी साहब, प्रमुख सचिव (श्रम) माननीय विनीता वेद सिंघल, प्रमुख सचिव (ऊर्जा) माननीय आभा शुक्ला, तीन कंपनियों के प्रबंध निदेशक , निदेशक ( सं.) एवं मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी उपस्थित थे
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अनिल धुमने, महासचिव मोहन येनुरे, प्रदेश सचिव डॉ. विशाल मोहिते, महाराष्ट्र विद्युत संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष नीलेश खरात, महासचिव सचिन मेंगले , पुणे जिला सचिव बालासाहेब भुजबल, और रोहित कोलवंकर उपस्थित थे। ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन भर्ती में संविदा कर्मियों को आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट दी जाए, बिना आईटीआई वाले कुशल एवं अनुभवी कर्मियों को पुन: काम पर लिया जाए, कोर्ट केस कर्मियों को काम पर रखने के निर्देश फड़णवीस साहब प्रमुख सचिव ऊर्जा मा. आभा शुक्ला को दिया गया। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने इस बात पर भी सहमति जताई कि अगर उन्हें वेतन वृद्धि पत्रक दिया जाएगा तो उन्हें वेतन वृद्धि दी जाएगी.
श्रम सचिव मती विनीता वेद सिंघल ने दुर्घटना में मृत श्रमिकों के लिए तत्काल प्रभावी व्यवस्था लागू करने, मेडिक्लेम योजना देने तथा सीधे बैंक तक जाने की प्रभावी व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिये। प्रदेश में ठेकेदारों की समस्याओं से अवगत होने पर प्रमुख सचिव ऊर्जा ने विद्युत ठेकेदार संघ के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाकर सभी समस्याओं की जानकारी ली और ठेकेदारों को काली सूची में डालने के निर्देश दिये।
बिजली उद्योग में संविदा कर्मचारी भूख से मर रहे हैं और कुछ ठेकेदार और अधिकारी उनकी मिलीभगत से उनकी मेहनत की कमाई का मजाक उड़ा रहे हैं। इसके लिए बिजली मंत्री को ठेका श्रमिक संघ के साथ अलग से बैठक करनी चाहिए. अध्यक्ष नीलेश खरात ने कहा कि तीनों कंपनियों के सभी ठेका मजदूर संघ एकजुट होकर एक्शन कमेटी के माध्यम से आगामी लड़ाई लड़ेंगे।