TIO, अशोकनगर।

गुना शिवपुरी से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का अशोकनगर जिले के चंदेरी एक अलग ही रूप देखने को मिला है। युवा संवाद सम्मलेन में शामिल होने चंदेरी आए सिंधिया ने सिंधिया-सिधिया गाने पर थिरकते नजर आए।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा अलग-अलग तरीके से कार्यकतार्ओं और मतदाताओं को लुभाने का प्रयास जारी है। इस दौरान छोटे से लेकर बड़े नेताओं के कई अंदाज और रंग देखने को भी मिलते हैं। कभी कोई जनता के साथ खाना खाता है तो कभी कोई जनता के दुख में शामिल होते है तो कोई डांस करता है और गाना गाता है। ऐसा ही अलबेला अंदाज केंद्रीय मंत्री और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का चंदेरी में देखने को मिला है। यहां सिंधिया ने कार्यकार्यकतार्ओं के साथ डांस किया।

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले के 2 दिन के दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान वे अशोकनगर की प्रत्येक विधानसभा में जाकर कार्यकतार्ओं में जोश भरते नजर आ रहे हैं। मतदान की तारीख से पहले परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा भी इन सभी विधानसभा में पहुंचकर मतदाताओं को लुभाने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER