TIO, नई दिल्ली ।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि अकाउंट के लिए ब्याज दर का ऐलान कर दिया है। ईपीएफओ ने करोड़ों कर्मचारियों के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अब कर्मचारियों को पहले की तुलना में 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। इसका मतलब है कि अब आपके पीएफ अकाउंट पर 8.25% का ब्याज दर दिया जाएगा।
पिछले साल 28 मार्च को ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (खातों के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर की घोषणा की थी। वहीं ईपीएफओ ने एफवाय 22 के लिए 8.10% का ब्याज दिया था। गौरतलब है कि ईपीएफओ प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट के तहत ब्याज दर का हर साल ऐलान करती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी जुड़े हुए हैं। ईपीएफओ के ब्याज तय करने के बाद वित्त मंत्रालय अंतिम फैसला लेता है। कर्मचारी भविष्य निधि खाते पर ब्याज साल में एक बार 31 मार्च को मिलता है।