TIO, ईटानगर।

अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी, लेकिन उनकी विधानसभा सीटों से किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। बता दें, अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा और 60 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ 19 अप्रैल को चुनाव होंगे।

अधिकारी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार शाम को पूरी हो गई। नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को की जाएगी और उम्मीदवार 30 मार्च तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लिकेन कोयू ने कहा कि गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद ही तय होगा कि भाजपा के पांच उम्मीदवारों को निर्विरोध विजयी घोषित किया जाएगा या नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए कुल 197 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू सहित पांच भाजपा उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना जा सकता है, क्योंकि उनकी सीट से किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।

भाजपा का पांच प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने का दावा
वहीं, भाजपा ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चाउना मीन समेत उसके 5 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता तेजी नेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत अन्य छह प्रत्याशी जहां से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां आखिरी दिन तक किसी भी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है। इसलिए, पार्टी अपने इन सभी पांचों उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत की पुष्टि करती है।

लोकसभा की दो सीटों के लिए 15 नामांकन
लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारी ने कहा कि आठ उम्मीदवारों ने अरुणाचल पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया। अरुणाचल पूर्व लोकसभा क्षेत्र से सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। अरुणाचल पश्चिम सीट से नामांकन करने वालों में केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नबाम तुकी भी शामिल हैं। अरुणाचल पूर्व से भाजपा ने मौजूदा सांसद तापिर गाओ को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने बोसीराम सिरम को उम्मीदवार बनाया है।

मुख्यमंत्री खांडू तवांग जिले की मुक्तो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह क्षेत्र खांडू का गढ़ माना जाता है। 2010 में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद हुए उपचुनाव में पेमा खांडू यहां से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध चुने गए थे। खांडू ने 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से जीत हासिल की थी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER