TIO, भोपाल/लखनऊ/रायपुर

64 साल बाद होली का पर्व और पवित्र रमजान महीने में जुम्मे की नमाज का एक साथ सहयोग बन रहा है। ऐसे में रंग में भंग न पड़ जाए, इसके लिए राज्य सरकारें अलर्ट हो हो गई हैं। मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 1961 में 4 मार्च को होली और रमजान का शुक्रवार (जुमा) साथ-साथ था।

उत्तर प्रदेश में होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया है। शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा 67 और संभल में 10 मस्जिदों को ढंका गया है। बरेली में 5 मस्जिदें ढंकी गई हैं। उधर मप्र में इंदौर के महू में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो मस्जिदों को प्लास्टिक से कवर कर दें। छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी। सभी मस्जिदों के बोर्ड को पत्र भेजा गया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER