TIO, भोपाल।
पूर्व सीएम कमलनाथ के सबसे करीबी और राइट हैंड माने जाने वाले दीपक सक्सेना कांग्रेस में बने रहेंगे। सोमवार को कमलनाथ से मुलाकात के बाद वे मान गए है। बता दें कि बीते दिनों पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद एमपी की सियासत और छिंदवाड़ा में हड़कंप मच गया था।
वहीं रूठे दीपक सक्सेना को पूर्व सीएम कमलनाथ ने चर्चा के लिए कमलकुंज बुलाया। जहां उन्होंने दीपक सक्सेना से विस्तार से चर्चा की। इसके बाद वे मान गए। सक्सेना अब लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ के लिए छिंदवाड़ा में काम करेंगे। वे आज नकुलनाथ के नामांकन रैली में भी शामिल होंगे और उनके प्रस्तावक भी बनेंगे।
बेटे ने ज्वाइन की बीजेपी
बता दें कि पूर्व विधायक दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना ने पिछले दिनों बीजेपी की सदस्यता ले ली। इसके बाद माना जा रहा था कि रूठे दीपक सक्सेना भी कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। लेकिन कमलनाथ ने डैमेज कंट्रोल करते हुए उन्हें मना लिया है। दीपक सक्सेना के इस्तीफे को छिंदवाड़ा में कांग्रेस और कमलनाथ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था।