TIO, नई दिल्ली

पंजाबी बाग के मनोहर पार्क इलाके में रविवार रात एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं बच्चों को बचाने के दौरान मकान मालिक झुलस गए।घायल का आचार्य भिक्षु अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृत बच्चों की पहचान 14 साल की साक्षी और 7 साल के आकाश और घायल की पहचान संदीप पाठक के रूप में हुई है। दमकल विभाग के मुताबिक रविवार रात 8.21 बजे दमकल विभाग को मनोहर पार्क के एक मकान की तीसरी मंजिल पर घर में आग लगने की जानकारी मिली।

सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब तक पुलिस आग में झुलसे तीन लोगों को पास के अस्पताल लेकर जा चुकी थी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जांच में पता चला कि मकान में लाल बहादुर अपनी पत्नी सविता और तीन बच्चों 14 साक्षी, 11 साल की मिनाक्षी और 7 साल के आकाश के साथ रहते थे। लाल बहादुर अशोक पार्क इलाके में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।

रविवार रात सविता घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलिंडर के रेगुलेटर से गैस रिसाव होने से आग लग गई। आग कमरे में फैल गई। आग लगते ही सविता और मीनाक्षी अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल गई, लेकिन साक्षी और आकाश कमरे में फंस गए। शोर शराबा होने पर मकान मालिक संदीप पाठक वहां पहुंचे और आग में फंसे बच्चों को निकलने की कोशिश की, इस दौरान वह भी आग के चपेट में आकर झुलस गए। पुलिस संदीप पाठक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER