TIO, पटना।

बिहार के दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। पटना से बांद्रा जा रही पटना -बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बॉगी के निचले हिस्से में आग लग गई। राहत की बात यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप जरूर मच गया था। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता है। हादसे के बाद ट्रेन के एलएचबी कोच को डुमरांव स्टेशन पर ही छोड़कर अधिकारियों ने ट्रेन को बांद्रा के लिए रवाना किया। इस दौरान इस ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।

पहिए और एक्सल के बीच लगी आग
बताया जा हा है कि बुधवार देर रात 1:02 बजे पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दानापुर डीडीयू रेलखंड के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारी देखा कि जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटें निकल रही है। तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया। इसके बाद ट्रेन डुमरांव पर रुकवाई गई। अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग ट्रेन के एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी। तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद इसपर काबू पा लिया गया7

आग बुझाने में पानी का इस्तेमाल नहीं
ट्रेन के पहिए और कूलेंट जाम होने से बचाने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम ने एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग बुझाई। पहले बाहर से और फिर चक्के के अंदर जाकर आग पर काबू पाया गया। इस घटना से यात्री का परेशान दिखे। रेलवे का कहना है कि आग से जो बोगी प्रभावित हुई, उसे अलग किया गया। ट्रेन तीन घंटे बाद बांद्रा के लिए रवाना हुई। रेल अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER