नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली की ओर मार्च को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। तो वहीं दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। किसान मार्च को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आज से शुरू होने वाले किसानों के आंदोलन के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

आगे कहा कि कई मार्गों में परिवर्तन किए गए हैं। वाणिज्यिक वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और परिवर्तन 12 फरवरी से लागू हो चुके हैं। इसलिए समय पर एयरपोर्ट पहुंचने और यात्रा को आसान करने के लिए सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के लिए टर्मिनल 1 (टी1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (टी3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का उपयोग कर सकते हैं। एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री दिल्ली मेट्रो से यात्रा करें।

दिल्ली ट्रैफिक के विशेष पुलिस आयुक्त के जगदीशन ने बताया कि किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए कई मार्गों को बंद करने की जरूरत पड़ेगी। जहां भी जरूरत होगी उन मार्गों को बंद किया जाएगा। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिंघु, टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर रात को पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। परिस्थितियों के आधार पर सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर ट्रैफिक डायवर्जन की आवश्यकता हो सकती है। आम जनता को डायवर्जन के बारे में सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्म के जरिए पहले से ही सूचित किया जाएगा।

दिल्ली में एक महीने तक लगी रहेगी धारा 144
दिल्ली पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। राष्ट्रीय राजधानी को छावनी में बदल दिया गया है। सोमवार से 30 दिन के लिए पूरी दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है। कुंडली-सिंघु, टीकरी और गाजीपुर समेत सभी सीमाओं की किलेबंदी कर दी गई है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER