TIO, नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उनकी कैबिनेट ने हाल ही में शपथ ली थी। लेकिन तीन बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट से सातवीं बार जीत दर्ज कर चुके बीजेपी के आदिवासी नेता कुलस्ते ने कहा कि मैं तीन बार राज्यमंत्री (एमओएस) रहा हूं। चौथी बार राज्यमंत्री बनना सही नहीं है। इसलिए मैंने साफ इनकार कर दिया। मैंने कह दिया कि कैबिनेट मंत्री बनना सही रहेगा।
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में इस बार जगह नहीं मिलने के बारे में पूछने पर कुलस्ते ने ये जवाब दिया। बता दें कि कुलस्ते पिछले मोदी मंत्रिमंडल में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री थे। वह मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री थे। वह 1999 से 2004 के बीच अटल बिहार वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान आदिवासी और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री पद भी संभाल चुके हैं। उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली थी। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली। मोदी सरकार 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 हैं, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा हैं। इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है। मोदी कैबिनेट 3.0 में ऐसे कई मंत्रियों को शामिल किया गया है, जो मोदी सरकार 2.0 में भी मंत्री रहे हैं।
आठ मंत्री ब्राह्मण, दो यादव मंत्री
मोदी सरकार 3.0 में मंत्रिमंडल के जरिए बीजेपी ने जातीय गणित भी साधा है। बीजेपी का कोर वोटर माने जाने वाले सामान्य वर्ग से 28 मंत्री बनाए गए। जातीय आधार पर देखें तो आठ ब्राह्मणों और तीन राजपूत नेताओं को मंत्री बनाया गया। भूमिहार, यादव, जाट, कुर्मी, मराठा, वोक्कालिगा वर्ग से मोदी सरकार में दो-दो मंत्री हैं। दो मंत्री सिख समुदाय से भी हैं जिनमें जाट और पंजाबी खत्री शामिल हैं। कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत समाज के साथ ही निषाद, लोध जाति और महादलित वर्ग से भी एक चेहरे को मंत्री बनाया गया है। पश्चिम बंगाल के प्रभावशाली मतुआ समाज के साथ ही अहीर, गुर्जर, खटिक, बनिया वर्ग से भी एक-एक नेता मंत्रिमंडल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
मोदी मंत्रिमंडल में इन राज्यों से एक-एक मंत्री
मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से लेकर केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और छत्तीसगढ़ तक, कई राज्य ऐसे हैं जहां से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ से तोखन साहू, तमिलनाडु से एल मुरुगन, गोवा से श्रीपद नाइक, उत्तराखंड से अजय टम्टा, अरुणाचल प्रदेश से किरेन रिजिजू, हिमाचल प्रदेश से जेपी नड्डा को मंत्री बनाया गया है। केंद्र शासित प्रदेशों से भी मोदी सरकार में दो मंत्री बनाए गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और जम्मू कश्मीर से जितेंद्र सिंह को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।