TIO, मुंबई।

महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगी। शाम को शिंदे भी मान गए और डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हो गए हैं। मुंबई के आजाद मैदान में शाम साढ़े पांच बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश के सीएम चन्द्राबाबू नायडू के अलावा कई केन्द्रीय मंत्री और सीएम-डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। CM के रूप में फडणवीस की ये तीसरी पारी होगी। हालांकि, अब तक कैबिनेट को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। बुधवार शाम तक पावर शेयरिंग फॉमूर्ले पर बातचीत चलती रही। कई राउंड की मीटिंग हो गई है। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में मंत्रिमंडल को लेकर लगभग सहमति बन गई है। सिर्फ बंटवारे और नामों का ऐलान होना बाकी है।

राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं। यहां मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल की क्षमता 43 है। यानी कैबिनेट और राज्यमंत्री दोनों की संख्या इससे ज्यादा नहीं हो सकती है। अब तक तीनों ही दलों के 29 मंत्री थे। इनमें बीजेपी-शिवसेना के 10-10 और एनसीपी के 9 मंत्री थे।

बीजेपी ने जीतीं सबसे ज्यादा सीटें
इस बार चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनी और 132 सीटों पर चुनाव जीता। दूसरे नंबर पर शिवसेना ने 57, एनसीपी ने 41 सीटें हासिल की हैं। खरर को 2 और आरएसजेपी को एक सीट पर जीत मिली है।

बीजेपी से कौन संभावित मंत्री
– देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री)
– राधाकृष्ण विखे-पाटिल
– सुधीर मुनगंटीवार
– चंद्रकांत पाटिल
– गिरीश महाजन
– सुरेश खाडे
-रवींद्र चव्हाण
– अतुल सावे
– मंगल प्रभात लोढ़ा
– राहुल नार्वेकर
– जयकुमार रावल
-चंद्रशेखर बावनकुले
– बबनराव लोणीकर
– पंकजा मुंडे
– देवयानी फरांदे
– किसन कथोरे
– नितेश राणे
-आशीष शेलार
– संभाजी निलंगेकर
– राहुल कुल

शिवसेना से कौन संभावित मंत्री
– एकनाथ शिंदे (डिप्टी सीएम)
– गुलाबराव पाटिल
– दादा भुसे
– संजय राठौड़
– उदय सामंत
– तानाजी सामंत
– अब्दुल सत्तार
– दीपक केसरकर
– शंभूराज देसाई
– भारतशेठ गोगांव
– अर्जुन खोतकर
– संजय शिरसाट
– योगेश कदम

एनसीपी से कौन संभावित मंत्री
– अजित पवार (डिप्टी सीएम)
– धनंजय मुंडे
– दिलीप वाल्से-पाटिल
– छगन भुजबल
– हसन मुश्रीफ
– धर्मराव अत्राम
– अदिति तटकरे
– अनिल पाटिल
– राजकुमार बडोले
– माणिकराव कोकाटे

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER