TIO, शिमला।

हिमाचल प्रदेश में दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारी साल में एक बार ही नियमित होंगे। विधायक लोकेंद्र कुमार के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2024 तक जिन अनुबंध कर्मियों ने दो वर्ष का सेवाकाल पूरा कर लिया है, उन्हें साल में एक बार ही नियमित करने का प्रावधान है। वर्तमान में अनुबंध आधार पर हो रही नियुक्तियों को बंद करने के बारे में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि श्री आदि हिमानी चामुंडा देवी रज्जू मार्ग निर्माण का मामला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में इस परियोजना को आरंभ करने की समयसीमा अभी तय नहीं की जा सकती।

विधायक सुधीर शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस रज्जु मार्ग के लिए आमंत्रित की गई निविदा को निरस्त नहीं किया गया है। इसके आधार पर आयुक्त पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग ने श्री आदि हिमानी चामुंडा देवी रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए पांच मार्च 2015 को मैसर्ज उषा ब्रेको को अवार्ड किया। पांच जून 2015 को रियायती समझौता हस्ताक्षरित किया गया। रियायती समझौते में वर्णित नियमों व शतार्नुसार कार्य को पूरा न किए जाने पर इसे सरकार ने जुलाई 2024 को निरस्त कर दिया गया। अब मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER