भोपाल। चुनावी नतीजों से पहले बीते 30 नवंबर को सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिया है। एग्जि पोल जहां भाजपा को राहत देने वाले हैं। वहीं कांग्रेस की धड़कनें बढ़ा दी है। हालांकि कांग्रेस एक्जिट पोलों पर भरोसा नहीं कर रही है। इतना ही नहीं, से फर्जी भी बता दिया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जहां दावा किया है कि 3 दिसंबर को कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वहीं एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तीन दिसंबर को भाजपा और एग्जिट पोल्स दोनों की हार होगी।

रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा- मध्यप्रदेश में ज्यादातर सर्वे एजेंसियां कांग्रेस की प्रचंड बहुमत की जीत दिखा रही हैं,मगर भाजपा सिर्फ उस सर्वे पर भरोसा कर रही है जिस पर खुद सर्वे दिखाने वाला चैनल भरोसा नहीं कर रहा हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि भाजपा मतगणना वाले दिन प्रशासन पर दबाव बनाने की बदनीयती रखती है। जिसका उदाहरण हमें बालाघाट की पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी करने की कोशिश से साफ नजर आता है।

3 दिसंबर को मतगणना की औपचारिकताएं शेष
कार्यकर्ता साथियो ,कांग्रेस मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत गई है । इस जीत की खुशी आप प्रदेश की जनता के चेहरों पर साफ पढ़ सकते हैं । बस 3 दिसंबर को मतगणना की औपचारिकताएं शेष हैं ,मगर आप को 3 दिसंबर को सतर्कता रखनी है ताकि निष्पक्षता से मतगणना हो सके । हां, वह अधिकारी भी जान लें जो बदनीयती से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की सोच रहे हैं। कानून के हाथ बहुत लंबे हैं। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कांग्रेस की अगली सरकार एफआईआर भी दर्ज करेगी और प्रशासनिक कार्यवाही भी। साथियो, महंगी बिजली का अंधेरा होगा दूर झ्र सस्ती बिजली की रोशनी भरपूर , 1500 रु बहनों के खातों में आएंगे , 500 रु में गैस का सिलेंडर हर घर पहुंचाएंगे , किसानों का कर्ज माफ करेंगे, पुरानी पेंशन का इंसाफ करेंगे ।

1.35 सीटें जीतकर पूरा करूंगा वचनों को
उन्होंने कांग्रेस के ऊजार्वान साथियो, सूर्य ने संध्या काल में अस्त होते हुए पूछा कि सुबह तक इस अंधियार से लड़ने का दायित्व कौन लेगा। तब एक दीपक ने कहा कि इस घनघोर अंधियार से सूर्य की पहली किरण तक मैं पूरी दृढ़ता से लड़ूंगा। साथियों, आप दीपक की तरह 18 सालों तक भाजपाई सत्ता के घनघोर अंधियार से लड़े हैं। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि 3 दिसंबर को जो सूर्योदय होगा वह भाजपाई सत्ता के कुशासन का अंत करने वाला होगा तथा कांग्रेस 135 से अधिक सीटें जीत कर अपने वचनों को पूरा करेगी।

सर्वे एजेंसियों को खुद भी नहीं भरोसा
साथियो, यह चुनाव मध्यप्रदेश की जनता बनाम भाजपा के घोटाले तथा नाकामियों के बीच था। हम पूरे आत्मविश्वास से कह सकते हैं कि जनता की जीत होगी। भारतीय जनता पार्टी उस तथाकथित सर्वे के भरोसे है जिस सर्वे पर सर्वे करने वाली एजेंसी को खुद ही भरोसा नहीं है, क्योंकि भाजपा सरकार ने प्रदेश के हर नागरिक का भरोसा तोड़ा है। भर्ती घोटालो में युवाओं के भविष्य से लेकर बच्चों के पोषण आहार तक लूट की हैं।आदिवासी अपमान से लेकर महाकाल लोक में भगवान तक किसी को नहीं छोड़ा हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER