TIO, नई दिल्ली।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी को सीएम अरविंद केजरीवाल को छह दिन की रिमांड मिलने के बाद ईडी एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली के आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से यह जानकारी दी गई है। सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह यादव के यहां ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है।

आप विधायक गुलाब सिंह यादव को 2016 में जबरन वसूली के एक कथित मामले में गिरफ्तार किया था। फिलहाल ईडी यह कार्रवाई किस मामले में कर रही है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है।

टिकट बेचने का लगा था आरोप
गुलाब सिंह यादव पर नगर निगम चुनाव में टिकट बेचने का भी आरोप लगा था। जिसके चलते उन्हें पार्टी कार्यकतार्ओं के गुस्सा का भी सामना करना पड़ा था। कार्यकतार्ओं ने उनके साथ मारपीट की थी, जिका एक वीडियो भी सामने आया था। 2022 में विधायक गोला ताजपुर में कार्यकतार्ओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे। जहां पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की गई।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER