TIO, बीकानेर

कल देर रात जिले के देशनोक में हुए भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब राख से भरा हुआ एक ट्राला ओवरब्रिज पर गुजर रही कार पर पलट गया। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह में शामिल होकर नोखा लौट रहे थे।

हेड कांस्टेबल सुनील यादव ने बताया कि कार बीकानेर से नोखा जा रही थी, जबकि ट्रोला नोखा से बीकानेर की ओर आ रहा था। ओवरटेक के दौरान ट्राला असंतुलित होकर कार पर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही देशनोक थाने के एएसआई हनुमंत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

ट्राला पलटने से कार में सवार लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची देशनोक पुलिस ने कार में सवार लोगों की मदद के लिए क्रेन और तीन जेसीबी के सहारे ट्रोले को किनारे करने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल सुनील ने बताया कि कार में 6 लोग सवार थे। हालांकि तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है। मृतकों की पहचान अशोक (45) पुत्र जगनाथ नाई, मूलचंद (45), पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम नाई, श्यामसुंदर (60), द्वारकाप्रसाद (45) पुत्र चेतनराम नाई और करणीराम (50) पुत्र मोहनराम नाई के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही आईजी ओमप्रकाश और एसपी कावेंद्र सिंह सागर मौके पर पहुंचे। एसडीएम कविता गोदारा ने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER