भोपाल। भोपाल शहर के तीन साइकिल राइडरों ने राजधानी भोपाल से उज्जैन यानि महाकाल की नगरी की यात्रा साइकिल से पूरी की। यह यात्रा गणतंत्र दिवस पर की गई। सर्द मौसम के बीच 200 किलो मीटर की यह यात्रा 15 घंटे में पूरी की। यात्रा लालघाटी से सुबह 5 बजे शुरू हुई जो रात 8 बजे महाकाल मंदिर में समाप्त हुई। यात्रा में मुख्य रूप से रशीदा रियाज, सत्यम दुबे, गौरव चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए भोपाल से धार्मिक नगरी पहुंचे। यहां पर यह बताना उल्लेखनीय है कि रशीदा रियाज लंबे समय से इस तरह की साइकिल पर यात्राएं करके न केवल राजधानी भोपाल का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि देश में अनेकता में एकता के लिए लंबे समय से काम कर रही हैं। कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी हो चुकी हैं। रशीदा भोपाल के बहुत लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER