TIO, चेन्नई
आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया। चेपॉक में खेले गए मुकाबले में 156 रन के लक्ष्य को सीएसके ने 19.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। हालांकि, एक वक्त ऐसा आया था, जब चेन्नई की टीम परेशानी में दिख रही थी। टीम की परेशानी का सबसे बड़ा कारण मुंबई के उभरते स्पिनर विग्नेश पुथुर थे। इस रिस्ट स्पिनर ने चेन्नई के मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया था और तीन विकेट झटक लिए थे, लेकिन आखिरी के ओवरों में रचिन रवींद्र और रवींद्र जडेजा के रन की बदौलत सीएसके जीतने में कामयाब रही। मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने 24 साल के विग्नेश को बधाई दी और उनकी पीठ थपथपाई और शाबशी दी। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, सीएसके को 11 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ पारी खेली और चेन्नई को ठीक स्थिति में पहुंचा दिया। आठवें ओवर में मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विग्नेस पुथुर को गेंदबाजी पर लगाया। इसी ओवर में ऋतुराज आउट हो गए। उन्होंने 26 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली। इसके बाद पारी के 10वें ओवर में विग्नेस ने शिवम दुबे (9) और 12वें ओवर में दीपक हुड्डा (3) को भी पवेलियन भेजा। इसके कुछ ही देर बाद सैम करन (4) भी पवेलियन लौट गए। विग्नेस की अगुआई में मुंबई की स्पिनर्स की बेहतरीन गेंदबाजी से चेन्नई की टीम दबाव में आ गई थी। हालांकि, आखिर में रचिन और जडेजा के बीच 36 रन की साझेदारी ने सीएसके को मुश्किलों से निकाला।
सूर्यकुमार ने विग्नेस से तीन ओवर कराने के बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा लिया था। इसके बाद उन्हें 18वें ओवर में गेंदबाजी दी गई और इस ओवर में रचिन ने दो छक्के लगाए। जब विग्नेस के पास मोमेंटम था तो उन्हें गेंदबाजी से हटाने को लेकर फैंस सूर्यकुमार की आलोचना भी कर रहे हैं। उनका मानना है कि अगर उन्हें गेंदबाजी करने दिया जाता तो हो सकता है वह एक और विकेट ले लेते, लेकिन गेंदबाजी से हटाने से उनका लय ब्रेक हुआ। कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने भी सूर्यकुमार की इस रणनीति की आलोचना की। हालांकि, इसके बावजूद विग्नेस ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। इसमें से 15 रन उन्हें उनके आखिरी ओवर में पड़े थे। धोनी ने भी इस युवा स्पिनर के प्रदर्शन से खुश दिखे और जीत के बाद पवेलियन लौटते समय उन्होंने विग्नेस को शाबाशी दी। इस दौरान विग्नेस ने उनसे कान में कुछ कहा भी।
इससे पहले अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद (18 रन देकर चार विकेट) के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई की टीम मुंबई को 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन पर रोकने में कामयाब रही थी। तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 रन और दीपक चाहर ने 28 रन (नाबाद) की पारी खेली। रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके। सीएसके की ओर से नूर के अलावा खलील अहमद ने तीन विकेट लिए, जबकि नाथन एलिस और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। जवाब में रचिन रवींद्र के बेहतरीन नाबाद अर्धशतक और ऋतुराज की कप्तानी पारी से चेन्नई की टीम जीतने में कामयाब रही। रचिन 45 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 65 रन बनाकर नाबाद रहे। जडेजा ने 17 रन बनाए। धोनी नाबाद रहे और दो गेंद खेली, लेकिन खाता नहीं खोल सके। चेन्नई का अगला मुकाबला 28 मार्च को चेपॉक में आरसीबी से होगा, जबकि मुंबई की टीम 29 मार्च को गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में भिड़ेगी।