TIO, सिंगरौली।

कनार्टक के हसन में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक आईपीएस अधिकारी की जान चली गई। देवसर रऊट के अखिलेश सिंह के बेटे आईपीएस हर्षवर्धन सिंह सड़क हादसे का शिकार हो गए। कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी हर्षवर्धन सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन जा रहे थे। इसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हर्षवर्धन ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में अपना 4 हफ्ते का प्रशिक्षण पूरा किया था। फिर वे हसन में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक कार का टायर अचानक फट गया था। इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। आईपीएस अधिकारी के सिर में काफी गंभीर चोट आई थी, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है।

ड्राइवर भी घायल
हादसे के बाद आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने पुलिस अधिकारी को कार से निकाला। फिर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। हादसे में घायल ड्राइवर का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER