TIO, भोपाल ।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान में चुरहट विधानसभा सीट से विधायक अजय सिंह ने उनके क्षेत्र में हनुमानगढ़ तहसील मुख्यालय के लिये बनने वाले भवन को पुराना पंप हाउस, मुख्य सड़क और स्टैंड के पास उपलब्ध जमीन पर बनाये जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर तहसील मुख्यालय के लिये भूमि पूजन किया जा रहा है वह सोन नदी के किनारे है। इस इलाके में न तो सड़क है और न ही आबादी है। ऐसे सुनसान स्थान पर तहसील भवन बनाया जाना अव्यवहारिक और आम लोगों के लिये असुविधाजनक है। सिंह ने कहा कि निहित स्वार्थ को साधने के लिये हनुमानगढ़ तहसील के भवन को मुख्य मार्ग और सबके लिये सुलभ स्थान पर न बनाकर ऐसे सुनसान स्थान पर बनाया जा रहा है।

अजयसिंह ने कहा कि जिस जमीन पर भूमिपूजन किया गया है उसी जमीन पर पहले जेट्रोफा के पचास लाख के पौधों का रोपण किया गया था। फिर अभी पिछले साल भी सार्वजनिक वृक्षारोपण के नाम पर आरईएस से नब्बे लाख का वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ही उसी स्थान पर तहसील भवन के लिये भूमि पूजन किया गया है। यदि इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए तो पूरे घोटाले का पदार्फाश हो जायेगा। उन्होंने इस वृक्षारोपण घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने और तहसील मुख्यालय भवन को जनता के लिये सुलभ स्थान पर बनाने की मांग की है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER