TIO, भोपाल।

मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया। शिवराज सिंह चौहान के बाद मोहन यादव मप्र की कमान संभालने जा रहे हैं। यादव की आज ताजपोशी होगी। वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह का आज आखिरी दिन है। इसी बीच शिवराज के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कुछ लाड़ली बहनें सीएम हाउस पर पहुंचकर शिवराज से मुलाकात की। इस दौरान वे फफक-फफक कर रोने लगीं। शिवराज ने उन्हें गले लगा लिया, इस दौरान पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए। इतना ही नहीं, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाएं उनसे मिलने पहुंची थी। जहां शिवराज को देख वह फफक-फफक कर रोने लगी। जिसके शिवराज सिंह ने उन्हें गले से लगा लिया और उन्हें चुप कराने लगे। महिलाओं ने कहा, हमने तो आपको चुना था। आपने चुनाव में इतनी मेहनत की थी। आपको वोट दिया था भैया। हम आपको नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान भाई शिवराज भी बहनों को रोता देख भावुक हो गए। उन्होंने बहनों को समझाते हुए कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। बता दें, शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री रहते हुए लाडली बहन योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत प्रदेश की सभा करोड़ बहनों को 1230 सो रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। यह राशि 10 तारीख को प्रत्येक महीने बहनों के अकाउंट में डाली जाती है।

मोदी मैजिक या लाडली बहना
विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद से ही चर्चा है कि भाजपा की इस एकतरफा जीत का श्रेय किसको जाता है। इस सवाल पर दो राय सामने आ रही हैं। जहां संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि मोदी मैजिक के चलते भाजपा की यह बड़ी जीत हुई है। इनमें खुद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जैसे लोगों के बयान शामिल हैं। वहीं शिवराज सिंह चौहान के लोग इस जीत के लिए लाडली बहना योजना को क्रेडिट दे रहे हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER