शशी कुमार केसवानी
आपने हाइवे पर तो बहुत से ढाबे देखे होंगे। मैंने भी कई ढाबे देखे हैं। यह बात अलग है कि हमें ढाबों का खाना सदैव ही अच्छा लगता है। पर क्या आप कल्पना कर सकते हैं, किसी हाईटेक मॉल के अंदर भी ढाबा हो सकता है। जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं भोपाल के डीबी मॉल में स्थित ढाबा रेस्टोरेंट की। जो अपने आप में ढाबे जैसा वातावरण समेटे हुए हैं। साथ ही साथ ढाबे के अंदाज में बर्तनों का भी उपयोग कर रहा है। ऊपर से खूबसूरती यह है कि स्वाद एकदम लॉजबॉब है। साथ में प्रेजेंटेशन भी अद्भुत है।
Palak Patta Ki Chaat
Karare Aloo
Balti meat
Daal Dhaba
Began Bharta
Mushroom Galouti
Mutton Seekh Kebab
Galouti Kebab
Lehsooni Palak
Baigan Bharta
Handi Murgh
Tiffin Meal
Dhabe ka meetha
Moong dal halwa
Karare Aloo
Chef Akram’s Butter Chicken
Highway chicken Tikka
Veg Galouti Kebab
Tiffin Meal
Handi Murg
हमें तो खाना खाने में आनंद ही आ गया, बस कसर रह गई थी सोने पर सुहागे की। जो पूरी हुई चार लहर की रबड़ी से। सूजी का हलवा ऐसा मानो कि छोड़ने का मन ही न करें। मैंने तो यह सब स्वाद ले लिए। अब आपकी बारी है।