TIO, कोलकाता।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी के दौरान ईडी ने परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की प्रतियां प्राप्त की हैं। ये उत्तरपुस्तिकाएं मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की साली के फ्लैट से मिली हैं। ईडी अब यह जांच कर रही है कि क्या इन उत्तरपुस्तिकाओं की प्रतियों के माध्यम से कोई वित्तीय लेन-देन हुआ था। साथ ही सूत्रों ने दावा किया है कि इसके अतिरिक्त, ईडी ने बड़ी मात्रा में टेंडर की प्रतियां, दस्तावेज और संपत्ति के कागजात भी बरामद किए हैं।
सवाल उठ रहा है कि इतनी सारी उत्तरपुस्तिकाएं वहां क्यों हैं? इस मामले में अब अकेले संदीप घोष ही नहीं बल्कि उनके रिश्तेदार भी जांच के घेरे में आ गए हैं। उधर, जांच के सिलसिले में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी शुक्रवार फिर कॉलेज पहुंचे। सीबीआई के अधिकारी अस्पताल के प्लेटिनम जुबली बिल्डिंग में गए और अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया।
डॉक्टरों ने राष्ट्रपति-पीएम को लिखा पत्र, हस्तक्षेप की मांग
जूनियर डॉक्टरों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आरजी कर मामले में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। दुष्कर्म और हत्या की शिकार जूनियर डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर राज्य सरकार और डॉक्टरों के बीच पिछले एक महीने से गतिरोध बना हुआ है। गत मंहलवार से डॉक्टर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य भवन के सामने धरने पर बैठे हैं जो राज्य स्वास्थ्य विभाग का मुख्लालय है।
आरोपी संजय ने नहीं दी नार्को की सहमति, सीबीआई की अर्जी खारिज
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय ने नार्को टेस्ट के लिए सहमति नहीं दी है। इसके बाद कोलकाता की अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अर्जी खारिज कर दी। संजय रॉय से पॉलिग्राफ टेस्ट में मिले जवाब से असंतुष्ट सीबीआई ने सियालदह कोर्ट में नार्को टेस्ट की अनुमति के लिए अर्जी लगाई थी। उसने रॉय को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, लेकिन आरोपी ने सहमति नहीं दी। पॉलिग्राफ या नार्को टेस्ट दोनों ही में आरोपी की सहमति आवश्यक होती है। सीबीआई ने एक दिन पहले ही रॉय के दांतों के निशान व लार के नमूने एकत्र किए थे। दरअसल, मृतक जूनियर डॉक्टर के शरीर पर दांत से काटने के निशान मिले थे।
लगातार चौथी रात जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन रहा जारी
इसके अलावा, कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्वास्थ्य भवन पर बारिश के बीच जूनियर डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। जूनियर डॉक्टर दुष्कर्म पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर लगातार चार रातों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, कोलकाता पुलिस ने विरोध स्थल और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए।