TIO, मुंबई।

महाराष्ट्र में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव आयोग कभी भी आचार संहिता की घोषणा कर सकता है। इससे पहले भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध महाराष्ट्र वीज कंत्राटी कामगार संघ अनुबंध अब बिजली विभाग में अनुबंध कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए 12 से 17 अगस्त 2024 तक श्रृंखलाबद्ध भूख हड़ताल शुरू कर दी है। 20 अगस्त, 2024 को सरकार के सभी मंत्रियों के दरवाजे पर एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और 24 अगस्त, 2024 को बिजली संविदा कर्मचारी रेशिमबाग मैदान से उपमुख्यमंत्री के नागपुर आवास तक मार्च निकालेंगे ।

तीनों बिजली कंपनियों में ठेका श्रमिकों के शोषण को स्थायी रूप से रोकने के लिए हरियाणा सरकार के अनुसार नाममात्र मस्टर रोल या बिना ठेकेदार के 60 वर्ष की आयु तक स्थायी रोजगार की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से लगातार कार्रवाई चल रही है। मांग पत्र के अनुसार वेतन वृद्धि और लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ के महामंत्री सचिन मेंगाळे बताया कि यह आंदोलन ऊर्जा मंत्री द्वारा दिये गये आश्वासन को लेकर है, लेकिन उस पर अब तक अमल नहीं किया गया है। उमेश अनेराव ने राज्य के सभी संगठनों और कार्यकतार्ओं से इस निर्णायक आंदोलन का समर्थन करने की अपील की. इस संबंध में संगठन ने सरकार और प्रशासन को लिखित सूचना दे दी है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER